चोरी व लूट के मोबाइल व लैपटॉप बेचने वाले धरे
चोरी व लूट का माल ओएलएक्स पर बेचने वाले 5 बदमाशों को कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है

नोएडा। चोरी व लूट का माल ओएलएक्स पर बेचने वाले 5 बदमाशों को कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल, दो टैब, एक लैपटॉप और एक ऑटो बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान मुनेश, सतीश, कलीम निवासी सहरसा बिहार और कृष्ण और आकाश मयूर विहार दिल्ली के रूप में की है।
पुलिस के मुताबिक रविवार शाम पुलिस सेक्टर 16 चौराहे के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक ऑटो को चैङ्क्षकग के लिए रोका। ऑटो में पांच युवक सवार थे। पूछताछ करने पर ऑटो चोरी का निकला।
युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास लूट का एक मोबाइल, दो टैब और चोरी किया एक लैपटॉप बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अभी तक करीब दर्जन भर मोबाइल और अन्य सामान को ओएलएक्स जरिए बेचें हैं।
बीडीएस की पढ़ाई कर रहा है एक आरोपी कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि एक आरोपी कृष्ण दिल्ली के एक कॉलेज से बीडीएस की पढ़ाई कर रहा है।


