Begin typing your search above and press return to search.
मनसे कार्यकर्ता ने आत्महत्या की
मुंबई से सटे ठाणे जिला कलवा इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक कार्यकर्ता ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली

ठाणे। मुंबई से सटे ठाणे जिला कलवा इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक कार्यकर्ता ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक मनसे कार्यकर्ता प्रवीण चौगुले ने कल रात दस बजे अपने ऊपर कैरोसिन छिड़क कर आग लगा ली।
मनसे के प्रवक्ता नैनेश पाणकर ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मिले नोटिस के कारण प्रवीण परेशान था जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया। उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं से इस तरह का कदम नहीं उठाने की अपील की है।
पीड़ित ने मनसे अध्यक्ष को ईडी की ओर से नोटिस मिलने पर फेसबुक पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। वह पर्यटक वाहन चलाता था और नशा भी करता है। आत्महत्या करने के समय वह घर में अकेला था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए कलवा के सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
Next Story


