मनरेगा की मजदूरी पिछले 3 साल से नहीं मिली
ग्राम पंचायत धनगांव में सरपंच एवं सचिव के मिली भगत से किये जा रहे अनियमितता की शिकायत करने भारी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर के पास पहुंचकर अपने पेरशानी से अवगत कराये

बेमेतरा । ग्राम पंचायत धनगांव में सरपंच एवं सचिव के मिली भगत से किये जा रहे अनियमितता की शिकायत करने भारी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर के पास पहुंचकर अपने पेरशानी से अवगत कराये। ग्राम पंचायत धनगांव के दीपक तिवारी के अगुवाई में 60-70 ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टोरेट जनदर्षन में पहुंचे वहां पर तिजउ, नकुल, बेनूराम, राम भुवन सहित 42 ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त षिकायत पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत धनगांव में बीते 3 साल से ग्रामीणों के द्वारा मनरेगा के तहत किये गये कार्यो की मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।
जिसके कारण ग्रामीणों को गांव से पलायन करने पर विवष होना पड़ रहा है। इन लोगो ने बताया है कि गांव में यहां पर आज ओ.डी.एफ. की राषि का भी भुगतान नहीं हो पाया है। जिसकी विषेष रूप से जांच करने पर सारी वास्तुस्थिति सामने आ जायेगा।
जिसमें सरपंच एवं सचिव द्वारा मिली भगत से किये गये मामले सामने आयेगा। ग्रामीणों ने पंचायत में जितने भी निर्माण कार्य किया गया है, उसकी जांच एवं भौतिक सत्यापन सहित 14वें वित्त की राषि की जांच की भी मांग करते हुये बताया कि पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा तजदुरों का जॉब कार्ड और पासबुक को 2 साल से अपने पास रखें जाने की षिकायत की है।
ग्रामीणों का आषय है कि ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा पंचायत तथा ग्रामसभा की बैठक में ग्रामीणों द्वारा आय व्यय की जानकारी मांगने पर न तो कोई रिकार्ड दिखाते और न ही कोई जानकारी देते है। जुबानी तौर पर बताते है कि मुख्य कार्य पालन अधिकारी के पास सभी रिकार्ड जमा है। इन लोगों की जांच करने के पहले पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को हटाने की मांग की है, उसके बाद जांच किया जायें।


