विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी एमएनएफ
मिजोरम में मुख्य विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा

एजल। मिजोरम में मुख्य विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा।
एमएनएफ पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम की प्रमुख विपक्षी पार्टी है और इसके नेता जोरामथांगा1998 से 2008 तक दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललथनहावला के नेतृत्व में 2008 से कांग्रेस राज्य की सत्ता पर काबिज हैं। जोरामथांगा ने वर्ष 2008 में उत्तर तथा दक्षिण चम्पई से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
जोरामथांगा(74) वर्ष 2013 में ईस्ट तुईपुई सीट से भी चुनाव हार गए थे और इस बार वह किसी नयी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। मिजोरम में इस समय सत्ता विरोधी लहर हैं और एमएनएफ के पास 10 साल बाद सत्ता में आने का सुनहरा मौका है।
भारतीय जनता पार्टी की वजह से राज्य की राजनीतिक गतिशीलता थोड़ी सी बदल गई है क्योंकि एमएनएफ भाजपा की अगुवाई वाले नार्थ ईस्टर्न डेमोक्रेटिक एलाइंस (नेडा) की एक घटक है।


