प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शरीक हुए विधायक
झलप क्षेत्र के ग्राम जोरातराई में हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व ग्राम बम्हनी में सतनामी समाज द्वारा आयोजित जयंती के कार्यक्रम में विधायक डॉ. विमल चोपड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए

महासमुंद। झलप क्षेत्र के ग्राम जोरातराई में हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व ग्राम बम्हनी में सतनामी समाज द्वारा आयोजित जयंती के कार्यक्रम में विधायक डॉ. विमल चोपड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
जोरातराई में पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, धरम साहू, सरपंच सरोज बघेल,शिवचरण ध्रुव, रूपधर पटेल, नोत राम पटेल, ईश्वर निषाद, बम्हनी सरपंच, श्रीमति ममता धु्रव, राजू यादव, सुखदेव मलेकर,मंतराम यादव शंकर लाल सोनी उपस्थित थे।
विधायक डॉ. चोपड़ा ने जोरातराई में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में उपस्थित ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है। उन्होने कहा कि हनुमान जी प्रभू राम के भक्त थे और उनकी जैसे भक्ति किसी ने नही की। डॉ. चोपड़ा ने कहा कि हनुमान जी को जिस प्रकार अपनी क्षमता का ज्ञान नही था उसी प्रकार मानव जाति को भी अपनी क्षमता का ज्ञान नही है।
विधायक डॉ. चोपड़ा ने बम्हनी में आयोजित जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा गुरूघासीदास की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना करते हुए बाबा के बताय सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही।


