शशिकला गुट के विधायकों को अध्यक्ष के सामने 14 सितम्बर को पेश होने को कहा
तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष पी. धनपाल ने शुक्रवार को जेल में बंद एआईएडीएमके महासचिव वी. के. शशिकला के गुट के 19 विधायकों को 14 सितम्बर को अपने समक्ष पेश होने का निर्देश दिया

चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष पी. धनपाल ने शुक्रवार को जेल में बंद एआईएडीएमके महासचिव वी. के. शशिकला के गुट के 19 विधायकों को 14 सितम्बर को अपने समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। यह शशिकला और उनके भतीजे व पार्टी के उप महासचिव टी.टी.वी दिनाकरन में निष्ठा रखने वाले विधायकों को दूसरा नोटिस है।
धनपाल ने 24 अगस्त को विधायकों को नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि उन्हें दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य करार क्यों नहीं दे दिया जाए।
विधायकों ने राज्यपाल सी. विद्यासागर राव के पास एक पत्र जमा किया है जिसमें उन्होंने पलनीस्वामी से समर्थन वापस लेने की जानकारी दी थी और नया मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया था।
जिन विधायकों को नोटिस दी गई उन्होंने 30 अगस्त को धनपाल को अपनी प्रतिक्रिया दी।
इसके बाद धनपाल ने विधायकों को 7 सितम्बर (गुरुवार) को अपने समक्ष पेश होने को कहा था।
धनपाल से सिर्फ एस.टी.के. जक्कियन गुरुवार को मिले और पाला बदलते हुए अपनी निष्ठा पलनीस्वामी में जताई।


