Top
Begin typing your search above and press return to search.

विधायक आए आमने-सामने

गोरक्षा पर एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बयान दे रहे थे तो दूसरी ओर बल्लभगढ़ में हुई युवक की हत्या पर आज दिल्ली की विधानसभा में जमकर गरमा गरमी हुई

विधायक आए आमने-सामने
X

नई दिल्ली। गोरक्षा पर एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बयान दे रहे थे तो दूसरी ओर बल्लभगढ़ में हुई युवक की हत्या पर आज दिल्ली की विधानसभा में जमकर गरमा गरमी हुई और सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों के सदस्यों के बीच तू-तू मैं मैं के हालात बन गए। हालंाकि देश भर में धर्म, गोरक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा हो रहे हमले व हत्या पर अल्पकालिक चर्चा के जवाब में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संकल्प किया कि हमारे धर्मनिरपेक्ष, प्रजातांत्रिक गणराज्य के सिद्धांतों पर हमें गर्व है। उन्होने बीफ खाने वालों से मोदी के गले मिलने से लेकर सरकार के कामकाज पर देश को भटकाने के आरोप लगाते हुए जमकर प्रहार किए। संकल्प में सिसोदिया ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को भारतीय संविधान को संजोए रखन का आह्वïान करते हुए उन्होने कहा कि दुष्टï एवं विभाजनकारी दुष्प्रचार में न फंसे।

पूरे देश में धर्म के नाम पर उन्मादी भीड़ द्वारा बिना सोचे समझे हिंसा की निंदा करते हुए उन्होने कहा कि छद्म धर्म संरक्षकों के भिन्न स्वरूपों द्वारा पैदा किए जा रहे संकट के प्रति सदैव सतर्क रहना होगा। अल्का लांबा ने इस चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसे मामले ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने बताया कि मोदी सरकार आने के बाद 62 मामलों में 28 लोग मारे गए जिसमें चार दलित थे और बाकी मुस्लिम।

उन्होने रेल मंत्री से सुरेश प्रभु से सवाल किया किआखिर ट्वीट पर दूध मुहैया करवाने वाले मंत्री सुरक्षा क्यों नहीं दे सके। अमानतुल्लाह खान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी पर ब्रिटिश हुकूमत का साथ देने का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा व आरएसएस ने आजादी में कोई योगदान नहीं दिया है। भाजपा विधायक जगदीश प्रधान ने कहा कि मोदी कभी भी मुस्लिम समुदाय को नहीं भूलते वे 125 करोड़ देशवासी बोलते हैं। सदन में बवाल तब शुरू हुआ जब भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सदन में प्रस्ताव पारित करें कि कशमीर हमारा है। इसके बाद आप विधायक ऋतुराज व राखी बिड़लान से जहां तूतू मैं मैं की नौबत आ गई वहीं आसिम मोहम्मद खान ने भी भावुक होते हुए कहा कि आखिर मुसलमानों से बार बार उनकी देशभक्ति सबूत क्यों मांगा जाता है। आहत स्पीकर रामनिवास गोयल ने केंद्र सरकार पर हमलावर तेवर में कहा कि सैनिकों के सिर कट रहे हैं, चीन आंख दिखा रहा है प्रधानमंत्री झूला झूल रहे हैं और गुलाम कशमीर को भारत में शामिल करवाने वाले न जाने कहां गए। इसके बाद स्पीकर ने सख्ती दिखाते हुए भाजपा विधायक सिरसा को मार्शलों से सदन से बाहर करवा दिया।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it