विधायक शिवरतन करेंगे जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत
भाजपा द्वारा जनसंपर्क यात्रा की शुरुवात रामसप्ताह चौक से विधायक शिव रतन शर्मा करेंगे

भाटापारा। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा देश और जनता के विकास के लिए संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन.जन तक पहुँचाने के लिए आज से भाजपा द्वारा जनसंपर्क यात्रा की शुरुवात रामसप्ताह चौक से विधायक शिव रतन शर्मा करेंगे।
अपनी पद यात्रा के दौरान वे जनता की समस्याओं को जानने एवं उसके निराकरण के उद्देश्य से भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में 12 मार्च से 2 अप्रैल तक शुरू हो रही जनसंपर्क यात्रा के ज़रिए क्षेत्र के विधायक शिवरतन शर्मा 3 चरणों में इस पद यात्रा का आगाज आज से कर रहे है।
भाजपा कार्यालय में प्रेस वालो से चर्चा करते हुए श्री शर्मा ने बताया की 12 मार्च से 2 अप्रैल तक उनकी पदयात्रा होगी और रात्रि विश्राम निर्धारित गांव में होगाए जिसकी रूप रेखा बना ली गई है और यात्रा मार्ग के लिए प्रभारियो की नियुक्ति भी कर ली गई है। श्री शर्मा ने बताया की आज दोपहर 12 बजे रामसप्ताह चोक से अपनी पदयात्रा की शुरवात करेंगेए जो की 3 चरणों में होगी। पहला चरण 17 मार्च तक का होगा।
दूसरा चरण की शुरुवात 20 मार्च से 23 मार्च तक होगी और अंतिम चरण की शुरुवात 27 मार्च से 2 अप्रैल तक की होगी। श्री शर्मा ने कहा की वे अपनी यात्रा के दौरान दोनों ब्लाको के लगभग 90 गॉव की पद यात्रा करेंगे और क्रेन्द्र एराज्य सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओ की जानकारी देंगे।
जन संपर्क पदयात्रा का पहला गांव खोखली होगा व यात्रा गाड़ाडीहए बोडतरा होते हुवे रात्रि विश्राम दावनबोड में होगा । भारतीय जनता पार्टी भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के जन संपर्क यात्रा को को सफल बनाने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओ को जवाब दरी बैठक के दौरान पूर्व में ही दे दी गई है। इस 3 चरणों की यात्रा का प्रभार राकेश तिवारी को दिया गया है जबकि अनिल पांडे और आनंद यादव को सह प्रभारी बनाया गया है।


