Begin typing your search above and press return to search.
विधायक ने ली बच्चों की क्लास
विधायक मोहन मरकाम ने आज पूरा दिन शिक्षक बनकर स्कूल में बिताया
कोंडांगाव। विधायक मोहन मरकाम ने आज पूरा दिन शिक्षक बनकर स्कूल में बिताया। विधायक बनने से पहले शिक्षक रह चुके मोहन मरकाम ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक की पूरी ड्यूटी स्कूल में की।
बच्चों को अलग-अलग पीरियड की क्लास लेने के साथ-साथ उन्होंने मध्याहान भोजन भी बच्चों के साथ किया। विधायक मोहन मरकाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत कोंडागांव के उच्च प्राथमिक शाला सितली पहुँच कर विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों को भी जागरूकता का पाठ पढ़ाया। समय के पाबंद विधायक सुबह 10 बजे शाला भवन पहुंचे और शाम 4 बजे तक अलग अलग कक्षाओं में पाठ्यक्रम के अनुसार तथा विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का पाठ पढाया।
मोहन मरकाम वैसे भी अलग-अलग अंदाज में नजर आते रहे हैं, पिछले दिनों ही उन्होंने बिल्कुल मजदूर के अंदाज में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर श्रमदान किया था।
Next Story


