Top
Begin typing your search above and press return to search.

आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करें विधायक : स्वतंत्रदेव

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने विधायकों से आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिये बढ़ चढ़ कर काम करने का आवाहन किया

आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करें विधायक : स्वतंत्रदेव
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने विधायकों से आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिये बढ़ चढ़ कर काम करने का आवाहन किया।

श्री सिंह ने विधायकों के समक्ष पार्टी के अभियान व कार्यक्रमों के साथ ही जनसहभागित से आदर्श विधानसभा का रोडमैप बैठक में रखा। उन्होने विधायकों से बूथ समिति बेरीफिकेशन, वृक्षारोपण, डिजिटल डायरी निर्माण, विभिन्न वर्गों से संवाद तथा सोशल मीडिया के प्रभावी प्रयोग सहित कई विषयों पर चर्चा की।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी को भी आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए जुटना है। अपने-अपने स्तर पर सभी को कार्य करना है। सभी को योजनाबद्ध रूप से अपनी विधानसभा में एक ऐसी व्यवस्था तैयार करनी है, जिसमें जनता की भागीदारी अधिक से अधिक रहे ताकि क्षेत्रवासी एकजुट होकर रचनात्मक कार्यों से जुडे़ और कुछ ऐसा करे जो एक बड़े सन्देश के साथ आदर्श स्थापित करे।

उन्होने कहा कि पिछले दिनों पार्टी ने कार्यों का वर्गीकरण करते हुए शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, व्यापारी, श्रमिक, रेहड़ी पटरी दुकानदार, किसान, एमएसएमई, ट्रांसपोर्ट, वाणिज्य आदि कार्यों से जुडे़ 35 वर्गों के साथ संवाद किया था। विधायक अपने क्षेत्रों में इन वर्गों के साथ संवाद करके आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया विचारो के प्रसार का सशक्त माध्यम है। इसलिए फेसबुक, ट्वीटर, व्हाटसएप, इंस्टाग्राम आदि माध्यमों से एकात्ममानववाद की जनकल्याणकारी विचारधारा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार के साहसी निर्णय, योजनाओं, कार्यक्रमों व प्रदेश भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों के साथ ही पार्टी के कार्यक्रम व अभियान डिजिटल प्लेटफार्म पर साझा करें।

श्री बंसल ने विधायकों से कहा कि प्रभावी बूथ समितियों के लिए सत्यापन का कार्य चल रहा है जो आगामी 10 अगस्त तक पूर्ण होगा। कोरोना महामारी में श्री मोदी के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी परवाह किये बिना सेवा को ही संगठन मानकर जरूरतमंदों तक भोजन, राशन, मास्क, सेनिटाइजर आदि पहुंचाने का काम किया। जिससे देश की राजनीति का परिदृश्य बदला और सेवा से राजनीतिक मार्ग प्रशस्त हुआ।

इन सेवा कार्यो में विधायकों ने भी संकट के समय जनसामान्य की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अब इन सेवा कार्यो की मण्डल व जिलों की ई-बुक तैयार की जा रही है। इस डिजिटल डाक्युमेंट को तैयार करने में सभी के सेवा कार्यों से जुडे़ फोटो व विडियों मण्डल व जिला स्तर पर उपलब्ध कराऐं ताकि अगली पीढ़ी को प्रेरणा के लिए सेवा कार्यो का दस्तावेज तैयार हो सके।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it