Top
Begin typing your search above and press return to search.

विधायक साहू ने किया जंतर में वाचनालय का लोकार्पण

डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जंतर में विधायक दलेश्वर साहू ने गायत्री परिवार की मांग पर निर्माण कराई गई वाचनालय का लोकार्पण किया

विधायक साहू ने किया जंतर में वाचनालय का लोकार्पण
X

राजनांदगांव। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जंतर में विधायक दलेश्वर साहू ने गायत्री परिवार की मांग पर निर्माण कराई गई वाचनालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रज्ञा मंडल गायत्री परिवार के द्वारा पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जयश्री साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीति भेलस साहू, जनपद सदस्य मीना साहू, तहसील साहू संघ अध्यक्ष अमरनाथ साहू, आसरा सरपंच राजा राम चंद्रवंशी, कोकपुर सरपंच उमा लाउत्रे, जंतर सरपंच अमरीता बाई साहू बतौर अतिथी सम्मिलित हुए।

विधायक दलेश्वर साहू ने वाचनालय के लोकार्पण के अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन के लिए हृदय से धन्यवाद दिया तथा कहा कि ग्रामीणों को धन्यवाद दिया जिन्होंने कोई निर्माण कार्य का मांग नही किया बल्कि वाचनालय का मांग किया। आज वाचनालय बनकर तैयार है वहां गायत्री परिवार के द्वारा रखे साहित्य को देख कर मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज मैंने एक अच्छे कार्य के लिए पैसा दिया है। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीतिभेलस साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सभी विकास की कुंजी है। श्रीमती जयश्री साहू ने नारी शक्ति का अहसास कराते हुए महिला कमांडों को आने वाले समस्याओं से निपटने हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम को मीना साहू, अमरनाथ साहू, राजाराम चंद्रवंशी ने संबोधित किया।

इसके पूर्व ग्राम आगमन पर ग्रामवासी, गायत्री परिवार व महिला कमांडो के द्वारा विधायक सहित सभी अतिथियों का बाजे गाजे के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात गायत्री माता का पूजा अर्चना किया। वाचनालय का लोकार्पण के पश्चात सभी अतिथियों का पुष्पाहार तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रज्ञा मंडल के डां कमलेश्वर पटेल, हरिराम निर्मलकर, तुकाराम चंद्रवंशी, प्रीतम विश्वकर्मा, भोगराम चंद्रवंशी, पुरषोत्तम साहू, नूतन साहू, देवीलाल साहू, धनंजय साहू, संतराम पटेल, राम्हू साहू, हेमंत साहू उपसरपंच, छन्नू साहू, योगेश साहू, बंशीलाल साहू, रामेश्वर पटेल, शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डां. कमलेश्वर पटेल ने किया तथा आभार प्रदर्शन राम्हू साहू ने किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it