साइकिल यात्रा की विधायक ने की समीक्षा
विधायक डॉ.विमल चोपड़ा द्वारा 11 से 18 सितंबर तक 08 दिवसीय सायकल यात्रा की समीक्षा बैठक रखी गयी

महासमुंद। विधायक डॉ.विमल चोपड़ा द्वारा 11 से 18 सितंबर तक 08 दिवसीय सायकल यात्रा की समीक्षा बैठक रखी गयी। जिसमें सभी जोन प्रभारियों की उपस्थिति रही सभी ने एक स्वर में कहा की द्वितीय चरण की यह सायकल यात्रा पहले चरण से ज्यादा उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। जिन 78 ग्रामों सायकल यात्रा पहुॅची लोगों ने पूरे उमंग के साथ सायकल यात्रियों का स्वागत किया, व डॉ विमल चोपड़ा के विचारों को मन से सुना डॉ.विमल चोपड़ा ने सायकल यात्रा की समीक्षा करते हुये कहा की कार्यकताओं के सक्रिय सहयोग के कारण यह सायकल यात्रा सफलता प्राप्त की है।
और पूरे सायकल यात्रा का मुद्दा किसान, जवान वृद्ध एक प्रकार से पुरे सामाजिक आंदोलन के रूप में हुआ। सभी जोन प्रभारियों ने कहा की यह सायकल यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा रही, लोग पहली बार किसी विधायक को जन हित एवं सामाजिक जन जागरूकता के मुद्दे को लेकर सायकल में गांव गांव धूमते दिखे ।
आगामी अक्टूबर माह में 7 , 8 , 9 अक्टूबर को तीन दिवसीय जोन प्रभारियों का अभ्यास वर्ग का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिसमे सभी महासमुंद विधान सभा के जोन प्रभारियों को उपस्थित रहने को कहा गया है। आगामी तृतीय चरण की सिरपुर मंडल की सायकल यात्रा जनवरी 2018 में 28,29,30,31 को आयोजित की जावेगी।
सिरपुर मंडल प्रभारियों को रूपरेखा तैयार करने को कहा गया है। उक्त समीक्षा बैठक में देवीचंद राठी, उत्तरा प्रहरे , गोविंद ठाकुर, शम्मी सलुजा, सुनील निषाद किर्ती बघेल, रविनिर्मलकर लक्ष्मीकांत तिवारी, ईश्वर पटेल, देवेन्द्र ठाकुर, इमरान हुसैन, अजय मंगल ध्रुव, हेमलाल यादव, राकेश सचदेव, तेजराम साहू, लोकनाथ पटेल, अल्हा बरिहा, दयाराम पटेल, लोक नाथ पटेल, सुन्दर पटेल जोगी निषाद, नरेश ध्रुव शारदा पुष्पाकर, भतर ध्रुव, कृष्णा पटेल, देवेन्द्र कुमार राय, मोती साहू, मोहित यादव, शोभाराम नायक, अमृत लोधी, उपस्थित थे।


