विधायक ने ली समीक्षा बैठक
स्थानीय जनपद में खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू ने समीक्षा बैठक ली
पिथौरा। स्थानीय जनपद में खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में नवपदस्थ एसडीएम बीसी एक्का, जनपद अध्यक्ष किरण दीवान, उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, सीईओ पीएल ध्रुर्वे सहित स्थानीय कर्मचारीगण उपस्थित थे।
स्वीकृत कार्यों की लेटलतीफी और जनपद में फाईल समय पर पूर्ण नहीं होने से कार्य अटके पड़े हैं जिसे लेकर विधायक श्री साहू ने नाराजगी ब्यक्त की। उन्होंने सिलसिलेवार कार्यों की जानकारी ली तथा सभी स्वीकृत कार्यों की अटकी हुई फाईल को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए। घोंच घोघरा सड़क की स्थिति बेहद खराब है जिसका प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश मनरेगा विभाग को दिए गए है। सराईपाली में स्वीकृत रंगमंच अब तक शुरू नहीं की जा सकी है खाता में पैसा जमा पड़ा है उक्त कार्य को जल्दी शुरू करने कहा गया। इसी तरह खुटेरी में रंगमंच निर्माण, नदी चरौदा में रंगमंच निर्माण, ठाकुरदिया खुर्द में सीसी रोड तथा कोल्दा व सेवाती मेें सीसी रोड सड़क निर्माण कार्य को जल्द प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए।
उक्त कार्यों में विभागीय लापरवाही के कारण कार्य प्रारंभ नहीं की जा सकी है जिसके लिए सभी कार्यों की फाईलों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। सीईओ श्री ध्रुर्वे ने विभाग में पदस्थ उपयंत्रियों एवं मनरेगा प्रभारी को निर्देश दिया कि ?विधायक एवं सांसद मद से स्वीकृत समस्त कार्यों का अविलंब प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि स्वीकृति के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा सके और विकास कार्य शीघ्र प्रारंभ हो। जनपद कार्यालय पहुंचे विधायक श्री साहू को देखकर प्रधानमंत्री आवास के कई हितग्राहियों ने भी उनसे भेंटकर आवास योजना में आ रही दिक्कतों से उन्हें अवगत कराया।
हितग्राहियों में से कोई पहली किश्त न मिलने की शिकायत कर रहा था तो कोई दूसरे किश्त के लिए आया हुआ था। एक हितग्राही ने विधायक को बताया कि उसका पैसा किसी अन्य के खाता में चला गया है जिसे सुधरवाने के लिए उसे कई बार बैंक व जनपद के चक्कर काटने पड़ रहे हैं श्री साहू ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि यह मोदी सरकार की अत्यंत महात्वाकांक्षी योजना है अत: इसके क्रियान्वयन में पूरी तरह सजगता और पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने हितग्राहियों की शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से जनपद कार्यालय में बैठक लेने पहुंचे श्री साहू का उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल के नेतृत्व में जनपद सदस्यों व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भावभीना स्वागत किया और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को दी गई बोनस की सौगात के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय नायक, पुरषोत्तम धृतलहरे, अजय खरे, जनपद सदस्य करण दीवान, प्रीतम साहू सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


