विधायक रशीद को आतंकी फंडिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग मामले में शिकंजा कसते हुए अावामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष एवं विधायक शेख अब्दुल रशीद को पूछताछ के लिए तलब किया है

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग मामले में शिकंजा कसते हुए अावामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष एवं विधायक शेख अब्दुल रशीद को पूछताछ के लिए तलब किया है।
श्री अब्दुल रशीद को तीन अक्टूबर को जांच एजेन्सी के राजधानी दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।
जांच एजेंसी इस मामले में अब तक व्यापारियों और अलगाववादी नेताओं सहित कई अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन यह पहला मौका है जब उसने किसी वर्तमान विधायक को आतंकी फंडिंग मामले में तलब किया है।
जांच एजेन्सी कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स फेडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन खान और कश्मीर विश्वविद्यालय के शोधकर्ता आला फाजिली से पिछले सोमवार से पूछताछ करने में जुटी है।
इस बीच दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने काले धन को सफेद करने के मामले में अलगाववादी नेता शबीर शाह की न्यायिक हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।
एनआईए ने कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां अब्दुल क्यूम से भी दो बार पूछताछ की है लेकिन बाद में उसे इस मामले में क्लीन चिट दे दी गयी।
दक्षिण कश्मीर में पत्थरबाजी के लिए धन मुहैया कराने के सिलसिले में एक फोटो पत्रकार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसका मीडिया संगठनों ने कड़ा विरोध किया था। इस मामले में अब तक 12 से अधिक अलगाववादी नेताओं और व्यापारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


