पेट्रोल की बढ़ती क़ीमतों के खिलाफ आप विधायकों ने किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने तेल के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ आज भाजपा सरकार के खिलाफ पेट्रोलियम मंत्रालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने तेल के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ आज भाजपा सरकार के खिलाफ पेट्रोलियम मंत्रालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। आप के विधायकों व पार्टी नेताओं ने मोदी सरकार के निकम्मेपन के खिलाफ आवाज उठाई। विरोध जताते हुए सभी विधायकों ने अपने शरीर पर बैनर लटका रखे थे जिसमें मोदी सरकार के निकम्मेपन से जुड़े स्लोगन और पेट्रोल के बढ़ते दाम से आम आदमी को हो रही परेशानी का जिक्र किया गया। आप विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए शास्त्री भवन पहुंच कर पुलिस को गिरफ्तारी दी।
पार्टी के दिल्ली संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ये केंद्र में बैठी भाजपा सरकार का निकम्मापन ही है कि आज महंगाई अपने चरम पर है और पेट्रोल के दाम आसमान पर। इस वक्त अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चा तेल सस्ता है लेकिन बावजूद इसके देश की जनता को महंगा तेल बेचा जा रहा हैए अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल का दाम जब तीन साल पहले 100 डॉलर प्रति बैरल से उपर थे तो तब के मुकाबले अब कच्चे तेल के दाम नीचे 54 डॉलर पर आ गए हैं तो आज भारत में पेट्रोल के दाम आसमान पर क्यों हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में पेट्रोल 70 से 80 रुपए तक की उंची कीमत पर क्यों बेचा जा रहा है, हम पूछना चाहते हैं कि तेल पर 56 प्रतिशत का मुनाफा किस-किस की जेब में जा रहा है, भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर और अब पेट्रोल.डीज़ल के दाम भी आसमान पर ले जाकर देश के आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के जरिए केंद्र सरकार से मांग की है कि वो तेल कम्पनियों को निर्देशित करके जल्द से जल्द भारत में तेल के दाम कम कराएं और तेल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम के मुताबिक ही भारत में तय किए जाएं।


