विधायक, प्रशासन के साथ बैठक बेनतीजा जारी रहेगा आम्रपाली निवेशकों का प्रदर्शन
आम्रपाली के निवेशकों ने जिला अधिकारी व समूह के सीएमडी के साथ बैठक की
नोएडा। आम्रपाली के निवेशकों ने जिला अधिकारी व समूह के सीएमडी के साथ बैठक की। बैठक में आम्रपाली समूह के सीएमडी अनिल शर्मा ने कहा कि 15 सितंबर के बाद वह आम्रपाली ड्रीमवैली व आम्रपाली सेंचुरियन का काम शुरू कर देंगे।
साथ ही बाकी परियोजनाओं पर भी जल्द से जल्द काम किया जाएगा। हालांकि आम्रपाली के किए गए इस वादे को ठुकराते हुए निवेशकों का प्रदर्शन जारी रहेगा।
इससे पहले निवेशकों ने विधायक पंकज सिंह से मिलकर अपनी समस्या उनके समक्ष रखी थी। आम्रपाली के सैकड़ों निवेशक सेक्टर-62 स्थित कारपोरेट आफिस के बाहर धरने पर बैठे है। समस्याओं को लेकर वह गुरुवार सुबह विधायक पंकज सिंह के पास पहुंचे। यहा विधायक के सामने उन्होंने अपनी बात रखी। पंकज सिंह ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा।
इसके बाद देर शाम जिला अधिकारी निवेशको व आम्रपाली समूह के सीएमडी त्रिपक्षीय बैठक हुई। इस मौके पर निवेशकों का 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहा। बैठक में सीएमडी अनिल शर्मा ने बताया कि वह निवेशकों की समस्या को समझ रहे है। 15 सितंबर तक वह दो परियोजनाओं पर काम शुरू कर देंगे। इसके बाद बाकी परियोजनाओं पर भी काम शुरू किया जाएगा। बताते चले कि गुरुवार को आम्रपाली समूह को निवेशकों के सामने पूरी योजना का प्रारूप रखना था। पूर्ण जानकारी नहीं मिलने पर निवेशकों ने प्रदर्शन वापस लेने से मना कर दिया।


