Begin typing your search above and press return to search.
विधायक कल्याण सिंह चौहान का बीमारी के कारण निधन
भारतीय जनता पार्टी के नाथद्वारा से विधायक कल्याण सिंह चौहान का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया।

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के नाथद्वारा से विधायक कल्याण सिंह चौहान का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया।
चौहान काफी लम्बे समय से केंसर से पीडित थे और उन्होंने सुबह तीन बजे उदयपुर के अमेरिकन अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये है।
Kalyan Singh, BJP MLA from Rajasthan's Nathdwara, passed away at American hospital in Udaipur from prolonged illness today pic.twitter.com/vYtuck4EAR
— ANI (@ANI) February 21, 2018
राजस्थान विधानसभा में दो बार भारतीय जनता पार्टी से विधायक रहे चौहान ने वर्ष 2008 में कांग्रेस के दिग्गज नेता डां सी पी जोशी को एक वोट से हरा कर चर्चा में आए थे।
उनके निधन की सूचना मिलते ही भारी संख्या में समर्थक उदयपुर स्थित अस्पताल के बाहर एकत्रीत हो गए और उनमें शोक की लहर दौड गयी।
Next Story


