Begin typing your search above and press return to search.
विधायक के पिता को महल में किया नजरबंद
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कुण्डा क्षेत्र में शांति भंग की आशंका के मद्देजनर पुलिस ने प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक रघुराज प्रताप के पिता उदय प्रताप सिंह को उनके महल में नजरबंद किया है
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कुण्डा क्षेत्र में शांति भंग की आशंका के मद्देजनर पुलिस ने प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को उनके महल में नजरबंद किया है।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि उदय प्रताप सिंह ताजिये के रास्ते में मन्दिर पर भंडारे के आयोजन की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सिंह को आज उनके भदरी के राजमहल में नजरबंद किया गया है। वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच गये है। गौरतलब है कि कुण्डा कोतवाली के शेखपुर गाँव में हर साल मोहर्रम के दिन भंडारे का आयोजन होता है।
Next Story


