विधायक ने किया खरोरा कॉलेज का किया गया भूमिपूजन
खरोरा में कॉलेज की मांग को लेकर 2 दिवसीय पद यात्रा युवा कांग्रेस महासचिव बबलू भाटिया के नेतृत्व में खरोरा से रायपुर के लिए किया गया

खरोरा। खरोरा में कॉलेज की मांग को लेकर 2 दिवसीय पद यात्रा युवा कांग्रेस महासचिव बबलू भाटिया के नेतृत्व में खरोरा से रायपुर के लिए किया गया था जिसमें शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा व आसपास के विद्यार्थी हजारों की संख्या में शामिल हुए थे आज उसका परिणाम हमारे खरोरा में कॉलेज बनाने के लिए भूमिपूजन विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के हाथों में बड़े ही हर्षउल्लास के साथ किया गया। अब कुछ ही दिनों में कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा।
फिर छात्रों को बाहर पढ़ाई करने के लिए जाना नही पड़ेगा। वह कॉलेज की पढ़ाई खरोरा में ही रहकर अच्छे से पड़ पायेगा ।
खरोरा भूमिपूजन में उपस्थित अरविंद देवांगन, बबलू भाटिया, निलेश चंद्रवंशी सुरेंद्र गिलहरे, श्रीमती मंजू वर्मा, श्रीमती सरोजनी वर्मा, मुकेश भारद्वाज, खूबी डहरिया, सुशील जांगडे, सुधीर बांधे, टोकेंद्र गायकवाड़, नरेश नायक, रेशम वर्मा, नरेश नायक, हिमांशु वर्मा, सोनू साहू, कमलेश रात्रे, भास्कर बंजारे, हिमांशु महिलांग व चंदन रहे जिसकी जानकारी डागेश्वर जोशी के द्वारा दिया गया।


