मातर मड़ई में शामिल हुए विधायक धनेन्द्र
परंपरागत इस वर्ष भी मातर मड़ई का आयोजन बस स्टेण्ड के पास सहाड़ा देव स्थल पर किया गया

नवापारा-राजिम। परंपरागत इस वर्ष भी मातर मड़ई का आयोजन बस स्टेण्ड के पास सहाड़ा देव स्थल पर किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रिय विधायक धनेन्द्र साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, सुकचंद यादव, छाटा वाले मेहतरू साहू सहित अनेक लोग प्रमुख रूप से मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों की मंगलकामना की।
पश्चात विधायक श्री साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को मातर मड़ई की परंपरा पर प्रकाश डालते हुए इस अवसर की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को बैच एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सभापति प्रसन्न शर्मा, छन्नूलाल साहू, बिसहतराम यादव, मंगलू यादव, लक्ष्मीराम यादव, श्यामलाल यादव, उमेश यादव, रामा यादव, निर्माण यादव, श्रीकांत गुप्ता, प्रताप साहू, कोमल चक्रधारी, कलिन्द्री बाई यादव, लक्ष्मी, तीजा, सरोज यादव, राधाबाई यादव, उषा बाई, बिमला बाई, कांति बाई, श्यामा बाई, पूर्णिमा बाई सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के अलावा नगर पालिका सभापति प्रसन्न शर्मा, पत्रकार लीलाराम साहू, श्रीकांत गुप्ता का भी बैच एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान यादव समाज द्वारा किया गया।


