भाजपा के चुनाव प्रचार में पहुंचे आप विधायक
बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में सोमवार को एक बेहद आश्चर्यजनक घटना देखने को मिली, जब आम आदमी पार्टी की सरकार में पूर्व मंत्री एक भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंच गए
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में सोमवार को एक बेहद आश्चर्यजनक घटना देखने को मिली, जब आम आदमी पार्टी की सरकार में पूर्व मंत्री एक भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंच गए और भाजपा प्रत्याशी ने उनका समर्थन लेने से मना करते हुए कहा कि उसका दुष्कर्म के आरोपी से कोई सम्बन्ध नहीं है।
दरअसल, पूर्व मंत्री व मौजूदा आप विधायक संदीप कुमार नरेला में भाजपा प्रत्याशी सविता खत्री के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे, जहां सविता ने उनका समर्थन लेने से मना करते हुए कहा कि उनका दुष्कर्म आरोपी संदीप कुमार से कोई सम्बन्ध नहीं है और उन्होंने संदीप को प्रचार के लिए नहीं बुलाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि संदीप कुमार जानबूझकर भाजपा का चुनाव खराब करने आए थे और आम आदमी पार्टी की साजिश के तहत चौपाल पर हो रही सभा के पास से गुजरे और वहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन की बात कही।
भाजपा के पूर्व विधायक नील दमन खत्री के साथ ही नरेला वार्ड से प्रत्याशी सविता खत्री ने बताया कि नरेला वार्ड-1 से प्रत्याशी सविता रविवार सुबह पानापपोसिया चौपाल पर छत्तीस बिरादरी के साथ एक सभा कर रही थी और जनता को भाजपानीत केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बता रही थी। इसी दौरान पूर्वनियोजित साजिश के तहत पूर्व मंत्री संदीप कुमार अपने कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे और आम जनमानस से सविता के समर्थन में मतदान करने की दुहाई देने लगे।
सविता ने दावा किया कि बेशक संदीप कुमार उन्हें अपना जानकार बता रहे हों, लेकिन संदीप कुमार से उनका दूर दूर तक कोई मतलब नही है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, पूरी घटना के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल होगा, लेकिन संदीप कुमार के लिए बुरी खबर जरूर है। जहां छुटभैए नेताओं के दल बदलने पर राजनीतिक दल खुश हो रहे हैं, तो वहीं मंत्री ओहदे पर रह चुके संदीप कुमार का समर्थन लेने के लिए प्रत्याशी तैयार नहीं है। पूरे मामले पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने कहा कि आप कार्यकर्ता सोनी मिश्रा की आत्महत्या मामले में विधायक शरद चौहान की संलिप्तता के कारण आप पार्टी नरेला के चुनाव से पूरी तरह बाहर हो चुकी है और इसलिए भाजपा का नुकसान करने के लिए ऐसी ओछी राजनीति कर रही है।


