Top
Begin typing your search above and press return to search.

गांव-गांव पहुंच शासन की उपलब्धि गिना रहे विधायक और भाजपा कार्यकर्ता

राजिम विधानसभा क्षेत्र मे पंडित सुंदर लाल शर्मा चौक से प्रारंभ होकर भाजपा की जनसम्पर्क पदयात्रा गांव गांव तक पहुच रही है

गांव-गांव पहुंच शासन की उपलब्धि गिना रहे विधायक और भाजपा  कार्यकर्ता
X

गरियाबंद। राजिम विधानसभा क्षेत्र मे पंडित सुंदर लाल शर्मा चौक से प्रारंभ होकर भाजपा की जनसम्पर्क पदयात्रा गांव गांव तक पहुच रही है। इस पदयात्रा मे क्षेत्र के विधायक अपनेे विधानसभा क्षेत्र मे राज्य सरकार के 14 वर्ष की उपलब्धियो को गिना रहे है।

यह पदयात्रा राजिम से प्रारंभ होकर पितईबंध, रावड, परसदा जोशी, श्यामनगर, सुरसाबांधा, तर्राक, कुरूसकेरा, ध्रुमा परेतवा तक तथा दूसरे दिन तरीघाट, लोहरसी, सहसपुर रवेली होते पंडरी तराई पहुच चुकी है। राजिम विधानसभा के विधायक संतोष उपाध्याय ने बताया कि पार्टी संगठन के निर्देश पर यह पदयात्रा पूरे राजिम विधानसभा क्षेत्र मे जनसम्पर्क कर रही है। रात्री विश्राम के साथ कार्यकर्ताओ और आम लोगो के साथ सीधा सम्पर्क कर शासन की योजनाओ को धरातल तक पहुचने के साथ लोगो की मूलभूत समस्या की जानकारी लेकर उसका निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान जिला भाजपा के अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू सहित अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ कार्यक्रम को सफल बनाने मे जुटे हुए है।

दौरे मे निकले श्री उपाध्याय ने बताया कि चौदह वर्ष पूर्व जब भाजपा सरकार बनी तब से प्रदेश अनेक विकास की उचाईयो को छु रहा है। जनसम्पर्क यात्रा मे आम जनता इस बात के लिए खुश नजर आ रही है कि कांग्रेस शासन काल मे बिजली की कटौती लो वोल्टेज की समस्या थी जबकि आज पूरा राजिम क्षेत्र मे बिजली की रौशनी से जगमगा रहा है। ग्रामवासी विद्यृत कटौती से जहां राहत महसुस कर रहे वही सरप्लस बिजली से खेती किसानी का रकबा बढ़ा है।

विधायक ने कहा ग्राम तर्रा के किसानो ने बताया कि कृषि क्षेत्र मे शासन की योजनाओ से रकबा बढ़ा है और किसानो की आय बढ़ी है। वही कुछ मजदुरो ने भी अपना जीवनस्तर सुधरने की बात कही है। लेकिन समय पर मजदुरी का भुगतान नही मिलने से होने वाले परेशानी से भी विधायक को अवगत कराया।

पदयात्रा मे पहुचे विधायक के साथ चल रहे काफीले के बीच कुछ ग्रामीणो ने उपलब्धि के बारे मे बताया कि सरकार की अनेक योनजाएं है लेकिन आम जीवन से जुडी एक ऐसी योजना जिससे तत्काल बीमार स्थिति मे संजीवनी 108 वाहन की व्यवस्था जिसकी सरपट दौड़ के बाद लोगो को चिकित्सालय पहुचा कर जीवन बचाने की बात ही साथ ही गरीब परिवारो को आर्थिक खर्च के बचने के लाभ की बात कही।




Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it