बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बची
झारखंड में बड़कागांव क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद की गाड़ी शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी लेकिन वह बाल-बाल बच गयी।

रामगढ़ । झारखंड में बड़कागांव क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद की गाड़ी शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी लेकिन वह बाल-बाल बच गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद हजारीबाग से रामगढ़ होते हुए झंडोत्तोलन करने पतरातू जा रही थी। रामगढ़ शहर के सुभाष चौक से पतरातू जाने के क्रम में जैसे ही विधायक का काफिला आगे बढ़ा टेलीफोन एक्सचेंज के पास अचानक सड़क के बीच में मवेशी आ गये, जिससे विधायक अंबा प्रसाद को एस्कॉर्ट कर रहा स्कॉर्पियो के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया लेकिन स्कॉर्पियो के पीछे-पीछे चल रहा विधायक के वाहन का चालक ब्रेक नहीं लगा पाया। इस वजह से दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी, जिससे अंबा प्रसाद के की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
सूत्रों ने बताया कि स दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। इसके बाद अंबा प्रसाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को छोड़कर स्काॅर्पियो पर सवार होकर पतरातू के लिए प्रस्थान कर गई।


