Begin typing your search above and press return to search.
विधायक अमरपाल शर्मा बसपा से निष्कासित
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने गाजियाबाद के विधायक अमरपाल शर्मा को आज पार्टी से निष्कासित कर दिया। शर्मा पर पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप है।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने गाजियाबाद के विधायक अमरपाल शर्मा को आज पार्टी से निष्कासित कर दिया। शर्मा पर पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप है।
उन पर क्षेत्र के बजाए दिल्ली में रहने का भी आरोप है। वह साहिबाबाद क्षेत्र से विधायक हैं जहां राज्य के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा सर्वाधिक आठ लाख 36 हजार 214 मतदाता हैं। शर्मा को मायावती ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट भी दिया था लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह किसी अन्य दल से लडना चाहते थे।
Next Story


