विधायक प्रतिनिधि पर विभाग के दो उपयंत्रियों के साथ मारपीट का आरोप
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक सार्वजनिक ट्यूबबेल का नगरनिगम द्वारा भुगतान नहीं किये जाने और विद्युत विभाग के उसका कनेक्शन काटने के बाद एक विधायक प्रतिनिधि पर विभाग के दो उपयंत्रियों के साथ मारपीट का आरोप

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक सार्वजनिक ट्यूबबेल का नगरनिगम द्वारा भुगतान नहीं किये जाने और विद्युत विभाग के उसका कनेक्शन काटने के बाद एक विधायक प्रतिनिधि पर विभाग के दो उपयंत्रियों के साथ मारपीट का आरोप लगा है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर अधीक्षक सुब्रोत रॉय ने आज बताया कि नगरनिगम ने सार्वजनिक नलकूपों और बोरिंग का बिल जमा नहीं कराया था। निगम पर दो सौ कनेक्शनों के लाखों रुपए बकाया होने के चलते एक कनेक्शन को विभाग ने कल काट दिया।
इससे गुस्साए भारतीय जनता पार्टी विधायक ऊषा ठाकुर के जन प्रतिनिधि और विद्युत वितरण समिति के सलाहकार सदस्य वीरेंद्र सिंह रघुवंशी कल उनके कार्यालय में रिवाल्वर लहराते घुसे और दो उपयंत्री भास्कर घोष ओर दीपक बिंदल के साथ मारपीट की।
वहीं आरोपों पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक सुश्री ठाकुर ने कहा कि उनका प्रतिनिधि वीरेंद्र रघुवंशी शुक्रवार शाम जन शिकायतों पर विभाग मुख्यालय पहुंचा था, लेकिन इस मारपीट के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
श्री रॉय ने सुश्री ठाकुर पर आरोप लगाया कि उन्हीं के संरक्षण में आरोपी ने मारपीट की हैं। उन्होंने मामले की शिकायत बाणगगंगा थाने में की है।
बाणगंगा थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और उसके बाद ही उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
इंदौर नगरनिगम पर लगे आरोपों के बारे में आयुक्त मनीष सिंह ने जवाब देने से इंकार कर दिया। वहीं महापौर मालिनी गौड़ ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि यदि निगम पर बिल बकाया हैं तो जल्द जमा कराए जाएंगे।


