एम.के. स्टालिन के दामाद सबरीसन के खिलाफ मामला दर्ज
जयरामन को भेजे गए समन में द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने कहा कि जयरामन ने मीडिया में गलत बयान दिया है

चेन्नई । तमिलनाडु विधानसभा के उपाध्यक्ष वी. जयरामन के खिलाफ अफवाह फैलाने के आरोप में द्रमुक प्रमुख एम.के. स्टालिन के दामाद सबरीसन के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है। जयरामन और उनके पारिवार के सदस्यों ने पोल्लाची यौन उत्पीड़न और ब्लेकमेलिंग के मामले में संलिप्त बताए जाने पर उन्होंने सबरीसन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
सबरीसन पर अकारण दंगा भड़काने, मानहानि, फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करने तथा अफवाह फैलाने के आरोप हैं।
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने गुरुवार रात एक बयान में कहा कि स्टालिन ने जयरामन को समन भेजकर अपमानजनक बयान देने के लिए माफी मांगने की मांग की है।
जयरामन को भेजे गए समन में द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने कहा कि जयरामन ने मीडिया में गलत बयान दिया है कि यौन उत्पीड़न और आपराधिक मामलों में शामिल कुछ लोगों को बचाने के मामले के पीछे वह, उनका परिवार और उनके पार्टी कार्यकर्ता हैं।


