मिजोरम : बाढ़ में दो की मौत
पूर्वोत्तर राज्यों में इस समय बाढ़ का प्रकोप है। मिजोरम के लुंलेई जिले में आयी भीषण बाढ़ में अब तक दो लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि 10 अन्य लापता हैं

गुवाहाटी । पूर्वोत्तर राज्यों में इस समय बाढ़ का प्रकोप है।
मिजोरम के लुंलेई जिले में आयी भीषण बाढ़ में अब तक दो लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि 10 अन्य लापता हैं। कामरुप के पुलिस उपायुक्त डा एम अंगामुथु ने बताया कि बाढ़ में दो लोग मारे जा चुके हैं । मरने वालों में एक छात्र है।
बाढ़ के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यहां स्कूलों में कल की छुट्टी की घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि गुवाहाटी में भी आज सुबह से ही लगातार भीषण बारिश हो रही है जिसके चलते शहर की अधितकर सड़के अवरुद्ध हो गयी हैं। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को भी आगामी चुनाव के मद्देनजर यहां कार्बी एंगलोंग में एक जनसभा को संबोधित करने आना था लेकिन अब उनका कार्यकम बारिश के चलते रद्द हो गया है।
श्री सोनोवाल बारिश के चलते दिसपुर में जनता भवन स्थित अपने कार्यालय भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिला प्रशासन ने यहां स्कूलों में कल का अवकाश घोषित कर दिया है।
कई इलाकों में भूस्खलन की भी सूचना है जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।


