Begin typing your search above and press return to search.
मिजोरम : मंत्री के काफिले की कार खाई में गिरी, 3 मरे
मिजोरम के गृह एवं कपड़ा मंत्री लालचम्लियाना के काफिले में शामिल एक सरकारी वाहन बुधवार को एक गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई

आइजोल। मिजोरम के गृह एवं कपड़ा मंत्री लालचम्लियाना के काफिले में शामिल एक सरकारी वाहन बुधवार को एक गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक पुलिस वाहन चालक भी है। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना लुंगलेई जिला के तवीपुरी उत्तरी गांव के निकट तब घटी, जब तीन वाहनों का काफिला दक्षिणी मिजोरम के लांग्त्लाई जिला के वातुआम्पुई गांव से आइजोल जा रहा था।
मंत्री यहां सैनिकों का प्रशिक्षण देखने आए थे।
जहां चालक हवलदार और सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट के दो सदस्य -लालचुंगनुंगा आर. लालनुनसांगा और रोपियांगा की मौत हो गई, वहीं दूसरी कार में यात्रा कर रहे मंत्री और उनके दूसरे सहयोगी बच गए।
घायलों को लुंग्लेई जिला राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Next Story


