मिजोरम : बी डी चकमा ने दिया इस्तीफा
मिजोरम में राज्यमंत्री डॉ. बी डी चकमा ने आज इस्तीफा दे दिया

एजल। मिजोरम में राज्यमंत्री डॉ. बी डी चकमा ने आज इस्तीफा दे दिया।
मुख्यमंत्री को सम्बोधित इस्तीफे में उन्होंने मिजोरम छात्र संगठन 'मिजो जिरलई पाओल' की मांग पर राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) उत्तीर्ण चार छात्रों को मिजोरम सरकार द्वारा एमबीबीएस के लिये अयोग्य ठहराने पर निराशा जाहिर की है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री लल थनहवला पर श्री चकमा को मंत्री पद से हटाने का लगातार दबाव पड़ रहा था। इसी के मद्देनजर श्री चकमा ने इस्तीफा दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने श्री चकमा का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है। एक निजी संगठन चकमा जिला समिति के पूर्व मुख्य कार्यकारी सदस्य श्री चकमा ने 2013 विधानसभा चुनाव मेेेें तुइशांग विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर चुनाव जीता था।
उन्हें मंत्रिमंडल में जगह देते हुए रेशम और मछली पालन विभाग का प्रभार दिया था।


