ग्राहक समर्थन नहीं मिलने से भाव में मिश्रित रंगत दर्ज की गई
बीता सप्ताह मूल्यवान धातुओं में ग्राहकी कमजोर रही। कारोबार की शुरूआत तेजी से हुई लेकिन ग्राहकी समर्थन नहीं मिलने से भाव में मिश्रित रंगत दर्ज की गई।

इंदौर। बीता सप्ताह मूल्यवान धातुओं में ग्राहकी कमजोर रही। कारोबार की शुरूआत तेजी से हुई लेकिन ग्राहकी समर्थन नहीं मिलने से भाव में मिश्रित रंगत दर्ज की गई। आने वाले दिनों में शादी-ब्याह वालों की लिवाली बढ़ेगी तब भाव में सुधार की संभावना है ।
व्यापारिक सूत्रों के अनुसार सोना सोमवार को 31180 रुपये प्रति 10 ग्राम खुलकर 31200 रुपये होकर लगभग 20 रुपये ऊंचा होकर बन्द हुआ। कारोबार के मध्य सोना ऊपर में 31525 रुपये बिका वहीं नीचे में 31025 रुपये बिका वहीं चाँदी कारोबार के प्रथम दिन 40100 रुपये प्रतिकिलो खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 39425 रुपये होकर लगभग 675 रुपये प्रतिकिलो सस्ती बिकी।
सप्ताहांत चांदी नीचे में 39400 तथा ऊपर में 40425 रुपये बिकी। वही ग्राहकी से चाँदी सिक्का 625 रुपये प्रतिनग बिका गया। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में लग्नसरा पूछपरख बढऩे पर भाव में सुधार संभव होगा। अंतिम दिन विदेशी बाजारों में सोना 1333.00 डॉलर तथा चांदी 16.60 सेन्ट प्रति औंस बिकी।


