कोरोना से जंग में मिथिला पेंटिंग से सजा मास्क बनी पहली पसंद
बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र से निकल कर पूरे विश्व में ख़ास पहचान रखने वाली मिथिला पेटिंग अब कोरोना काल में भी फैशन ट्रेंड बन गयी है।

दरभंगा। बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र से निकल कर पूरे विश्व में ख़ास पहचान रखने वाली मिथिला पेटिंग अब कोरोना काल में भी फैशन ट्रेंड बन गयी है।
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने बुधवार को बताया कि जीविका समूहों द्वारा स्थानीय स्तर पर बड़ी संख्या में मास्क का निर्माण किया जा रहा है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है, जिससे जिले में मास्क की मांग लगातार बढ़ रही है और उस पर मिथिला पेंटिंग से सजे मास्क आम लोंगो में ज्यादा लोकप्रिय हो रहें है।
डॉ. त्यागराजन ने बताया कि मिथिला पेंटिंग युक्त मास्क का निर्माण करने में बहादुरपुर अंचल में स्थित गायत्री जीविका उत्पादक समूह का नाम सबसे आगे है। इस समूह का मुख्य व्यवसाय मिथिला पेंटिग करना एवं निरंतरता के साथ समान रूप से सदस्यों को सामग्री, तकनीकी कुशलता एवं बाजार उपलब्ध कराना है ताकि सदस्यों की आमदनी में निरंतर बढ़ोतरी होती रहे। इस उत्पादक समूह से पचास परिवार जुड़े हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में सदस्य मास्क बना रहे हैं। प्रारंभ में समूह साधारण मास्क बना रहे थे लेकिन वर्तमान में सदस्य नवाचार का इस्तेमाल करते हुए मिथिला पेंटिग किया हुआ मास्क बना रहे हैं, जिसकी मांग आम जनों में बढ़ गयी है।
डॉ. त्यागराजन ने बातया कि मास्क बनाने में पूंजी की कमी को देखते हुए जीविका परियोजना की ओर से गायत्री समूह को पांच लाख रुपये की सहायता प्रदान की गयी है। इस राशि का उपयोग मास्क बनाने के लिए सामग्री खरीदने में किया जा रहा है। इससे उत्पादक समूह के सदस्यों की आय बढ़ रही है। साथ ही सदस्य मास्क के उपयोग की महत्ता के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं। इस कार्य से महिलायें काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। इस समूह ने अबतक 15465 मास्क बनाए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न जीविका समूहों ने अबतक चार लाख 50 हजार मास्क का निर्माण किया है। सभी पंचायत के मुखिया को जीविका समूह के बनाए मास्क ही वितरण करने का आदेश जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क एवं फेस कवर के उपयोग को बढ़ावा देने एवं व्यवहार परिवर्तन के लिए आम लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने आमजन, जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को मास्क पहनने एवं सोसल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करने का निर्देश दिया है।


