मितानिनों की हड़ताल जारी, आप ने किया समर्थन
प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के तिल्दा ब्लॉक की हड़ताल के 5 वें दिन भी जारी रहा

तिल्दा-नेवरा। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के तिल्दा ब्लॉक की हड़ताल के 5 वें दिन भी जारी रहा। आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल डी.डी.चौक पहुँच कर मितानिन संघ की मांगो का समर्थन किया।
विगत 10 मई से मितानिन संघ अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक स्तर पर धरना दे रही है। श्रीमती ईश्वरी कश्यप ने बताया कु विगत 21 मई को प्रदेश भर के मितानिन रायपुर में हड़ताल में शामिल होंगी।
इस अवसर पर आप के विधानसभा बलौदाबाजार प्रमुख कमल महान ने कहा कि छ.ग.में सरकार के पास दारू दुकानें चलाने के लिए पैसे हैं, किंतु मितानिनों की मांग पूरी करने के लिये पैसे नहीं हैं।
दरअसल यह सब नीयत का खेल है।दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल ने साफ़ नीयत से चुनाव लड़ा, सरकार बनायी तथा जनता से जो वादे किये थे, उसे पूरा कर रहे हैं।छत्तीसगढ़ के भी अच्छे भविष्य के लिए ईमानदार सरकार का होना जरूरी है।
मितानिन संघ की मुख्य मांगो में 100 प्रतिशत राज्य अंश दिये जाने,ए.एन.एम.प्रशिक्षण प्राप्त मितानिनों को राजकीय भर्ती दी जाये आदि शामिल है। प्रदर्शन में आप के भरतसिंह चौहान,तिजराम टंडन,संतोष निर्मलकर,भागीरथी जयसवाल, अशोक वर्मा,मितानिन संघ की ब्लॉक समन्वयक ईशवरी कश्यप, मीना चौहान,कविता वर्मा,रेखा वर्मा,कला साहू,जानकी वर्मा,श्यामा धीवर,बिमला वर्मा, सविता जांगड़े,नंदनी नायक,उमा वर्मा,पुष्पा नायक,शारदा निर्मलकर,शांता यादव,कुमारी वर्मा सहित 100 से अधिक मितानिनें शामिल हुई।


