निठारी के फुटपाथ पर मिला युवक का शव
सेक्टर-30 और 31 के बीच स्थित डिवाइडर पर रविवार दोपहर एक 26 वर्षीय युवक का शव मिला

नोएडा। सेक्टर-30 और 31 के बीच स्थित डिवाइडर पर रविवार दोपहर एक 26 वर्षीय युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए हैं, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बीमारी के चलते युवक की मौत होने की आशंका जाहिर की है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ मनोज पंत ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे सेक्टर-30 और 31 के बीच डिवाइडर पर एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लिया है। शव आंकड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि युवक की उम्र करीब 26 वर्ष है। शव देखने से पता चला कि युवक की मौत करीब 3 से साढ़े 3 पहले हुई होगी। युवक के मुंह पर चीटी द्वारा काटे जाने के निशान मिले हैं। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त कराने के लिए सभी थानों में युवक की फोटो और जानकारी भेज दी है। साथ ही आस-पास के इलाकों के लोगों की सूचित किया गया है।


