Top
Begin typing your search above and press return to search.

मितानिनों का किया गया सम्मान

मितानिनों का श्रीफल व गुलाल लगाकर सम्मान किया गया

मितानिनों का किया गया सम्मान
X

खरोरा.। ग्राम पंचायत केशला मे मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह मे उपसरपंच छबि नशीने, पुरुषोत्तम देवांगन,मया वंशे, बल्ला, विजय, यशवंत व पंच गण की उपस्थिति मे मितानिनों का श्रीफल व गुलाल लगाकर सम्मान किया गया।

जिन मितानिन का सम्मान हुआ उसमे चन्द्रकला मानिकपुरी,सतवंतिन धीवर, त्रिवेणी देवांगन, सविता बंजारे, कमलेश्वरी यादव,भारती बंजारे,बबीता व कौशिल्या लहरे है। मितानिन द्वारा गांव मे स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी जैसे गर्भवती महिलाओं का प्रसव , बच्चों का देखरेख,टीकाकरण व बिमारियों के बारे में बताया जाता हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it