पाकिस्तान में भी धुंध हुई जानलेवा, 10 की मौत, 27 घायल
पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में पिछले दो दिनों में धुंध (स्मॉग) से जुड़ी हुई दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में पिछले दो दिनों में धुंध (स्मॉग) से जुड़ी हुई दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाएं अलग-अलग जिलों में हुईं। इनमें स्कूल जा रहे तीन बच्चे, एक ही परिवार के पांच सदस्य और दो मोटरसाइकल सवार शामिल हैं।
पंजाब में धुंध की एक मोटी परत छाई हुई जिसके कारण कुछ स्थानों पर दृश्यता का स्तर बहुत कम हो गया है।
मोटरवे पुलिस ने वाहन चालकों को गति को कम करने, खासकर सुबह एवं शाम के समय और दुर्घटनाओं से बचने के लिए गाड़ियों की फॉग लाइट के इस्तेमाल का निर्देश दिया है।
पाकिस्तान के मौसम विभाग के प्रमुख मोहम्मद रियाज ने कहा कि देश में बारिश की कमी धुंध का कारण बनी है। इसके अलावा प्रदूषण के बढ़ने, वाहनों के धुंए, कारखानों और जली फसलों ने स्थिति को और भी खराब कर दिया है।
इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने धुंध की निगरानी के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल उपाय करने के निर्देश दिए है।
समीति को धुंध की समस्या से एक साथ लड़ने के लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों, कृषि विभाग, स्थानीय विभागों और पर्यावरण संरक्षण विभाग के साथ रोजाना बैठक करने का काम सौंपा गया है।


