घर से भागी युवती की जली हुई लाश मिली
घर से चार दिन पहले भागी 24 वर्षीय युवती की लाश आज ग्राम पौंसरा के झाडियों में जली हुई अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई

4 दिन पूर्व घर से 50 हजार लेकर गई थी मृतका, बैग में मिले 24 हजार
बिलासपुर। घर से चार दिन पहले भागी 24 वर्षीय युवती की लाश आज ग्राम पौंसरा के झाडियों में जली हुई अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि युवती ने घर से 50 हजार रूपए भी लेकर गई थी। घटना स्थल पर मिट्टी तेल का डिब्बा और बैग मिला है।
बैग में 24 हजार रूपए थे और रायपुर की दो टिकट था। पुलिस को संदेह है कि युवती अपने प्रेमी के साथ गई होगी कुछ अनबन होने के बाद आरोपी ने युवती को मिट्टीतेल डालकर आग लगाकर उसकी हत्या करके फरार हो गया होगा।
कोनी पुलिस हर पहलूृ पर जांच कर रही है। कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पौंसरा में रहने वाली श्रीमती गुलाबाबाई सूर्यवंशी पति स्व.धन्नुलाल जो अपने तीन पुत्री और एक पुत्र के साथ गांव में रहती है।
महिला के पति का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो गया है। चार दिन पूर्व महिला की सबसे छोटी पुत्री सीमा जो घर से 50 हजार रूपए लेकर चली गई थी। परिवार के लोग उसकी खोजबीन में लगे हुए थे।
आज सुबह गांव के बाहर झाड़ियों में ग्रामीणों ने सीमा की जली हुई अवस्था में लाश देखी गांव में आग की तरह फैल गई। गांव के लोग वहां एकत्र हो गए और इसकी जानकारी कोनी पुलिस को दिये।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एसआई श्री चतुर्वेदी अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और आसपास का मुआयनाृ करने के बाद उन्हें युवती की लाश के पास एक डिब्बा मिला जिसमें मिट्टीतेल की बदबू आ रही थी। डिब्बा के पास ही एक बैग मिला जिसमें 24 हजार नकद और रायपुर की दो टिकट थी।
लाश का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया, उसके बाद एसआई श्री चतुर्वेदी ने मृतिका के परिवार वाले और रिश्तेदारों के अलावा गांव के कुछ लोगों से जानकारी एकत्र करना शुरू किया। थाना प्रभारी का कहना था कि प्रेम प्रसंग के चलते ही युवती की हत्या हुई होगी जो जांच के बाद ही सामने आएगा। कोनी पुलिस मामला दर्ज करके विवचना में लगी हुई है।
प्रेमी को खोज रही पुलिस
युवती की जली अवस्थाा में लाश मिलने के बाद कोनी पुलिस मृतिका के प्रेमी का पता लगाने में जुटी हुई है। इस मामले में कोनी पुलिस का कहना था कि प्रेमी के मिलने के बाद ही सारे मामले का खुलासा होगा।
पहचान छिपाने चेहरा जलाया
थाना प्रभारी चतुर्वेदी ने बताया कि पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने युवती का पूरा चेहरा जला दिया है ताकि उसकी पहचान न हो सके लेकिन बेग में मिले सामान से मृतिका को परिवार वाले पहचान गए। घर की सबसे छोटी होने के कारण वह सबकी लाडली थी। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।


