मिस तान्या और चन्दन मिस्टर फेयरवेल चुने गए
द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में बीटेक सीएसई, सीएसआईटी और आईटी ब्रांच के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में बीटेक सीएसई, सीएसआईटी और आईटी ब्रांच के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष सोठी के स बोधन के साथ हुआ, उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को चुनौतियों का शिक्षकों ने सामना करते हुए समाधान किया।
उन्होंने संस्थान की तरफ से सभी को उनके उज्जवल भविष्य की। संस्थान के रजिस्ट्रार बीएल. कौल ने कहा कि यहां से निकलने वाले छात्र कॉलेज के राजदूत बनकर निकलेंगे। कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शांति मक्का ने छात्रों के बहुत उज्ज्वल भविष्य की बधाई देते हुए उनसे बड़े सोचने और आशावादी होने के लिए कहा जो भी वे करना चाहते हैं।
संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि इस अवसर पर मिस्टर एवं मिस फेयरवेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें रैंप वॉक, टैलेन्ट शो, प्रश्नोत्तरी राउंड से छात्रों को गुजरना पड़ा। प्रतियोगिता में तान्या गुप्ता और चन्दन सभरवाल को मिस और मिस्टर फेयरवेल चुना गया। अंत में केक काटकर विदा लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी गई।


