मिस फेयरवेल दीपिका तिवारी व मिस्टर फेयरवेल आकर्षित चुने गए
नालेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन विभाग द्वारा बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह समावर्तन का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। नालेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन विभाग द्वारा बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह समावर्तन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन बीएल. गुप्ता, संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित करके तथा छात्रों द्वारा क्लासिकल डांस के साथ किया गया।
जिसमें बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों ने अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन बीएल. गुप्ता ने स्टूडेंट्स को देश सेवाएं कर्तव्य परायणता तथा भारतीय संस्कृति व परंपराओं का पालन करते हुए प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करते हुए अपने कॉलेज का नाम रौशन करने का आर्शिवाद दिया। जिसमें विद्यार्थियों ने यूजिक का जमकर लुत्फ उठाया और गीतों पर खूब थिरके।
विद्यार्थियों के बीच मुख्य आकर्षण चिटगेम रहा जिसमें टास्क परफॉर्म करना था। इसमें जूनियर्स ने सीनियर्स को टाइटल भी दिया। छात्र जहां नए भविष्य की ओर कदम उठाने के लिए उत्साहित दिखे वहीं अपने पुराने साथी टीचर्स और कॉलेज को छोड़कर जाने का एहसास उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मिस फेयरवेल दीपिका तिवारी व मिस्टर फेयरवेल आकर्षित चुने गए। कार्यक्रम के अंत में इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रिकल विभाग की डीन डॉ. शैली गर्ग ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।


