मिश्रा, खांडू और सोना ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी.डी. मिश्रा, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, तथा विधानसभा सभा के अध्यक्ष पी.डी. सोना ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को प्रदेशवासियों को बधाई दी।

ईटानगर । अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी.डी. मिश्रा, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, तथा विधानसभा सभा के अध्यक्ष पी.डी. सोना ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को प्रदेशवासियों को बधाई दी।
ब्रिगेडियर मिश्रा ने कहा, “मैं अपने भाइयों तथा बहनों के साथ देश की आजादी की खातिर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों तथा देशभक्तों को श्रद्धाजलि अर्पित करता हूं। हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देशभर के अननिगत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके संघर्ष और बलिदानों के कारण ही हमें 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी।”
उन्होंने प्रदेश के लोगों, नेताओं, सरकार कर्मचारियों, शिक्षाविदों, युवाओं तथा नागरिक समाज से राज्य सरकार के विकासात्मक प्रयासों में पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित कराने के लिए मिलकर काम करने की अपील की।
उन्होंने कहा, “हमें सभी बाधाओं का मुकाबला करते हुए हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों और अर्ध-सैन्य बलों का हर तरह से समर्थन करना चाहिए। उग्रवाद, आतंकवाद, और असामाजिक तत्वों से लड़ने में हमारे पुलिस बलों और प्रशासन को हमारा पूरा समर्थन मिलना चाहिए।”
मुख्यमंत्री खांडू ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा, "अरुणाचल प्रदेश के मेरी प्यारे भाइयों, बहनों तथा सभी नागरिकों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई।"
वहीं विधानसभा अध्यक्ष पी डी सोना ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लोगों से आधुनिक, विकसित तथा प्रगतिशील राष्ट्र बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपील की।
उन्होंने कहा, “आज स्वतंत्रता की अपनी प्रेरक यात्रा के जश्न के दिन आइए हम अपने उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें, जिनकी मातृभूमि के प्रति प्रेम और बलिदानों ने इसे संभव बनाया।”
उन्होंने लोगों से आधुनिक, विकसित तथा प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण के लिए मिलकर काम करने की अपील करते हुए कहा, “एक भारतीय नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि हम कठिन परिश्रम से प्राप्त की गई आजादी को बरकरार रखने और भारत को एक महान तथा आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें।”


