Begin typing your search above and press return to search.
पुलिस अभिरक्षा से बदमाश भागने में सफल, पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिला अस्पताल में इलाज करा रहा घायल बदमाश सोमवार को पुलिस की नजरों से बचते हुए अस्पताल से भाग गया

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिला अस्पताल में इलाज करा रहा घायल बदमाश सोमवार को पुलिस की नजरों से बचते हुए अस्पताल से भाग गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डे ने अस्पताल में बदमाश पर निगरानी रखने के लिए तैनात हेड कांस्टेबल राजवीर एवं कांस्टेबल रवि को निलम्बित कर दिया है। उन्होंने बताया कि भागे हुए बदमाश को पकड़ने के लिए चार टीमें लगायी गई हैं।
पुलिस के अनुसार बदमाश असरू उर्फ असरूद्दीन शेरगढ़ थाने के गांव जंघावली का रहनेवाला था तथा शनिवार को थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया था।
उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन बदमाश पुलिस की नजरों से बचकर अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार बदमाश बहुत शातिर है।
Next Story


