भाजपा-जदयू को ऑनलाइन तरीके से चुनाव जीतने की गलतफहमी : दीपंकर
भारत की भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार में ऑनलाइन माध्यमों से विधानसभा चुनाव की हो रही तैयारियों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और जनता यूनाइटेड दल (जदयू) पर कटाक्ष किया

पटना। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार में ऑनलाइन माध्यमों से विधानसभा चुनाव की हो रही तैयारियों को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता यूनाइटेड दल (जदयू) पर कटाक्ष किया और कहा कि उन्हें गलतफहमी है कि वे आभासी तरीके से चुनाव जीत जाएंगे।
श्री भट्टाचार्य ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा-जदयू को गलतफहमी हो गई है कि वे वर्चुअल तरीके से मतदान करवाकर बिहार विधानसभा चुनाव को हड़प लेंगे। हम उनसे कहना चाहते हैं कि बिहार में जब भी चुनाव होगा, राज्य की जनता उनको उनके विश्वासघात के लिए सबक सिखाने को तैयार बैठी है।”
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बिहार में कोरोना के महाविस्फोट को देखते हुए और चुनाव में काम करने वाले लाखों शिक्षकों-कर्मचारियों और उनसे जुड़े लोगों की सुरक्षा पार्टी की प्राथमिकता है। इसीलिए, विपक्ष की पार्टियों ने चुनाव आयोग से गुजारिश की है कि चुनाव में वह लोगों की जिंदगी की सुरक्षा और चुनाव में व्यापक जनभागीदारी की गारंटी करे। चुनाव आयोग इस मसले पर न केवल राष्ट्रीय पार्टियों के प्रतिनिधियों से बल्कि सभी राजनीतिक दलों, चुनावकर्मियों, सिविल सोसाइटी, चिकित्सकों और आम लोगों से भी विचार-विमर्श करके ही कोई कदम उठाए।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि यह समय कोरोना के प्रति और भी सावधानी बरतने का समय है। आज जब सरकारों ने अपने दायित्व से किनारा कर लिया है और बिहार में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लोगों का इलाज नहीं हो रहा है तो लोगों की जिंदगी बचाना सबका पहला लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पद से तत्काल हटाने की भी मांग की।


