Top
Begin typing your search above and press return to search.

आज का इतिहास

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 08 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

आज का इतिहास
X

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 08 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

  • 1026: सुल्ताम महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को लूटकर नष्ट किया।

  • 1790 : अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन ने पहली बार देश को संबोधित किया ।

  • 1884 : प्रसिद्ध समाज सुधारक केशव चंद्र सेन का जन्म ।

  • 1929 : भारतीय अभिनेता सईद जाफ़री का मालेरकोटला में जन्म

  • 1929 : नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेलीफोन संपर्क स्थापित ।

  • 1942 : प्रसिद्ध ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का जन्म ।

  • 1952 : जॉर्डन ने संविधान अंगीकार किया ।

  • 1966 : फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन ।

  • 1995 : समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी मधु लिमये का निधन।

  • 2001 : आइवरी कोस्ट में विद्रोह विफल ।

  • 2003 : श्रीलंका सरकार और लिट्टे के बीच नकोर्न पथोम (थाइलैंड) में वार्ता शुरू ।

  • 2008 : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छठे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया।

  • 2009 : कोस्टा रिका के उत्तरी क्षेत्र में 6.1 तीव्रता के भूकंप में 15 लोगों की मौत एवं 32 अन्य घायल हुए।

  • 2017: इजराइल के यरुशलम में ट्रक से हमले में कम से कम 4 सैनिकों की मौत, 15 घायल।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it