महिला से बदसलूकी सीएएफ जवान की पिटाई
आज दोपहर से ही सोशल मीडिया पर नशे में धुत सीएएफ के एक जवान की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा

बलरामपुर। आज दोपहर से ही सोशल मीडिया पर नशे में धुत सीएएफ के एक जवान की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक महिला समेत कुछ लोग जवान की पिटाई करते दिख रहे है। वही पुलिस मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रही है।
दरअसल यह वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ और झारखण्ड की सीमा पर स्थित गोदरमाना की बताई जा रही है जहाँ छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के नशे में धुत जवान कमलेश कुमार पटेल की मौके पर मौजूद लोग पिटाई कर रहे है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जवान कमलेश ने अपनी ऑटो के पास खड़ी 23 वर्षीया सबीना बीबी के साथ किसी बात को लेकर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी और इस समूचे घटनाक्रम के बीच मौके पर भीड़ लग गई और गुस्साए लोगों की भीड़ ने कमलेश पर अपना गुस्सा उतार दिया।
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स की एक इकाई स्थापित हैण्ण्और झारखण्ड के गोदर माना से रामानुजगंज कुछ ही दूरी पर स्थित है।
वही झारखण्ड के गढ़वा जिले की पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी का कहना है की गोदरमाना में हुई इस घटना के सम्बंध में जांच कराई जाएगी।र्


