Begin typing your search above and press return to search.
मिस्बाह को एमसीसी ने मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक को मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अपनी मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया है

लंदन। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक को मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अपनी मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया है।
पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तान मिस्बाह को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं को ध्यान में रखते हुए यह सम्मान मिला है।
मिस्बाह को यह पुरस्कार लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एमसीसी इलेवन और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान दिया गया है।
हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मिस्बाह इस सम्मान को पाने वाले 22वें पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। वह इस फेहरिस्त में मुश्ताक मोहम्मद, जहीर अब्बास, इमरान खान, वसीम अकरम, वकार यूनिस और जावेद मियांदाद के साथ शामिल हो गए हैं।
मिस्बाह से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा को साल 2015 में यह सम्मान मिला था।
Next Story


