मीसा भारती ED के समक्ष नहीं हुई पेश
हजार करोड़ के बेनामी संपत्ति मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी मीसा भारती को पूछताछ के लिए आज ईडी के सामने पेश होना था
नई दिल्ली। हजार करोड़ के बेनामी संपत्ति मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी मीसा भारती को पूछताछ के लिए आज ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वो पेश नहीं हुई, जिसके बाद ईडी ने उन्हें थोड़ी मोहलत देते हुए 12 जून को पेश होने का नोटिस दिया है।
दरअसल मीसा भारती ने पेशी के लिए वक्त मांगा था इसी वजह से आयकर विभाग ने मीसा के लिए नया नोटिस जारी किया, इससे पहले 6 जून को पेश होने के लिए आयकर विभाग ने 16 मई को मीसा भारती को समन भेजा था
मीसा भारती के पति शैलेश कुमार को भी समन भेजा गया है और उनसे सात जून को पूछताछ होने की संभावना है, इससे पहले मई में मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था. कई हजार करोड़ के घोटाले के मामले में यह गिरफ्तारी हुई थी।
लालू यादव की बेटी मीसा यादव को धन मुहैया कराने का भी राजेश पर आरोप है। मीसा की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिटर्स को एंट्री भी दिलाई थी. दरअसल, इस मामले में कई बड़े लोगों को कमीशन लेकर शैल कंपनियों के जरिए एंट्री दिलाई गई थी।
जगत प्रोजेक्टस को भी 62 करोड़ से ज्यादा की एंट्री दिलाने का आरोप है.इससे पहले खबरें आई थीं कि लालू यादव के दिल्ली, गुड़गांव समेत 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा। और कई दस्तावेज बरामद किए थे। वहीं दूसरी ओर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज सुबह पटना की सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। लालू यहां भागलपुर कोषागार से 47 लाख का चारा घोटाला मामले में पेश हुए थे। लालू पर इस मामले में 47 लाख रुपये की फर्जी निकासी का आरोप है।


