मिर्जापुर: ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में 13 लोगों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के मडिहान क्षेत्र में आज ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भिडन्त में 13 लोगों की मृत्यु हो गयी

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के मडिहान क्षेत्र में आज ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भिडन्त में 13 लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि गढवा गांव निवासी गांव एक परिवार सुबह ट्रैक्टर पर अपने परिजनों के साथ चुनार स्थित अदलपुरा में मां दुर्गा के यहाँ मुण्डन संस्कार के लिए जा रहे थे। मिर्जापुर- सोनभद्र राजमार्ग पर स्थित तिसुही गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तेरह लोगों की मृत्यु हो गयी ।
तिवारी ने बताया कि ट्रक, ट्रैक्टर की ट्राली पर चढ़ गया था। लोगों को कटर मशीन से काट कर निकला गया है। घटनास्थल पर जिला प्रशासन के साथ बचाव के लिए स्थानीय लोग भी लगे हुए हैं।
जिला अधिकारी बिमल कुमार दूबे तथा पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय विधायक रमाशंकर पटेल तथा तमाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारी भी मौजूद है।
Mirzapur: Death toll in truck-tractor collision, that took place in Madihan Police Station limits, rises to 10.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 11, 2017


