मीरवाइज को घर से निकलते ही ऐहतियातन हिरासत में लिया गया
हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी गुट के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारुक को अाज घर से निकलते ही ऐहतियातन हिरासत में लिया गया

श्रीनगर। हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी गुट के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारुक को अाज घर से निकलते ही ऐहतियातन हिरासत में लिया गया। वह पिछले कई दिनों से अपने घर में नजरबंद थे।
हुर्रियत के कट्टरपंथी गुट के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी भी अपने घर में नजरबंद हैं, जबकि मोहम्मद यासीन मलिक को हाल ही में सिविल लाइंस क्षेत्र से गिरफ्तार किए जाने के बाद से श्रीनगर की सेंट्रल जेल में रखा गया है।
संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल)ने हिरासत में लिए गए लोगों को घाटी की जेलों से बाहर भेजे जाने के विरोध में बुधवार काे हड़ताल का आह्वान किया था। जेआरएल में गिलानी, मीरवाइज और मलिक शामिल हैं। बाद में जेआरएल ने लश्कर ए तैयबा के दो अातंकवादियों सहित छह लोग के मारे जाने के विरोध में ''शोपियां चलो'' का आह्वान किया था।
हुर्रियत के प्रवक्ता ने बताया कि मीरवाइज को नगीन स्थित उनके घर से बाहर निकलते ही हिरासत में ले लिया गया। वह शोपियां तक जुलूस की अगुवाई करने वाले थे।


