राजस्थान: अलवर में नाबालिग किशोरी से 8 लोगों ने किया गैंगरेप, वायरल किया वीडियो
राजस्थान के अलवर जिले में किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है। 8 युवकों ने 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया।

राजस्थान: राजस्थान के अलवर जिले में किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है। 8 युवकों ने 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया। इन लड़कों ने रेप करने की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। हालाकिं वीडियो बनाने के बाद लड़को ने पीड़ित लड़की को ब्लैकमेल किया और हजारों रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर रिपोर्ट दर्ज की है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।
पीड़ित लड़की के भाई ने किशनगढ़ बास थाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की और उसने बताया की मुख्य आरोपी साहिल ने पीड़िता को 31 दिसंबर 2021 फ़ोन किया था। साहिल ने लड़की को गोठड़ा इलाके में बुलाया था। साहिल ने लड़की से कहा की उसके पास लड़की की कुछ निजी तस्वीरें है। अगर मिलने नहीं आयी तो वो तस्वीरों को इंटरनेट पर वायरल कर देगा।
पीड़िता साहिल की बताई जगह पहुंची तो वहा मुख्य आरोपी समेत 8 युवक मौजूद थे। सभी ने पीड़िता के कपडे उतरवाए और वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ रेप किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया की वह रेप के बाद घटनास्थल पर करीब एक घंटे तक बेसुध पड़ी थी।
इस घटना के बाद साहिल वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से 50000 रुपए ऐंठ लिए और बाद में ढाई लाख रुपए मांगने लगे। पीड़िता जब रुपए देने में असमर्थ रही तो मुख्य आरोपी साहिल ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वायरल होने के बाद जब वीडियो परिवार के पास पंहुचा तो परिवार के लोगो ने पीड़िता से पूछताछ की तब पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम अपने घरवालों को बताया।
पुलिस ने इन सभी 8 आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट और आईटी (IT) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
सितम्बर में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में देश में दुष्कर्म के सबसे अधिक मामले राजस्थान में दर्ज किए गए हैं। वर्ष 2020 सितम्बर की तुलना में वर्ष 2021 में दुष्कर्म के मामलों में यहां 25.07 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।


