गया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बिहार में गया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गया। बिहार में गया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के एक मुहल्ले में किराये के मकान में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची से दूसरे किरायेदार कारू प्रसाद ने कल दुष्कर्म किया था। इस संबंध में बच्ची के पिता ने संबंधित थाना में कारू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था।
सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। इसी टीम ने कल रात आरोपी कारू को दिघी तालाब के निकट उसकी बहन के घर से धरदबोचा है। पीड़िता और आरोपी दोनों का मेडिकल कराये जाने के बाद आरोपी को आज जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


