नाबालिग छात्र-छात्राएं हो रहे नशे का शिकार
एनसीआर में युवाओं में नशे की लत लगातार बढ़ती जा रही है और खुलेआम चल रहे हुक्का बार इस लत को और ज्यादा बढ़ा रहे

गाजियाबाद। एनसीआर में युवाओं में नशे की लत लगातार बढ़ती जा रही है और खुलेआम चल रहे हुक्का बार इस लत को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं। गाजियाबाद से एक वीडियो वायरल हुआ इसमें नाबालिग लड़के-लड़कियां हुक्का बार में जमकर नशे के कश लगा रहे हैं।
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हुक्का बार में नाबालिग लड़के-लड़कियों को देखा जा सकता है। नाबालिग यहां पर जमकर मौज मस्ती कर रहे हैं और धुएं के कश उड़ा रहे हैं। किसी भी बार या रेस्टोरेंट में इस तरह से नशे का सामान नाबालिग के हाथ में देना कानूनन अपराध है लेकिन उसके बावजूद इसके हुक्का बारों में जमकर नियमों का उल्लंघन हो रहा है।
पुलिस को भेजा गया वीडियो!
बताया जाता है कि पुलिस को भी यह वीडियो भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच के बाद कह रही है। साहिबाबाद के थानाध्यक्ष दिनेश यादव का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। शालीमार गार्डन में जिस जगह पर यह हुक्का बार होने की बात सामने आई है, वहां पर जाकर जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी सामने आएगा, उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी। शहरी इलाकों में युवक-युवतियों में नशे की लत खतरनाक साबित होती है। जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही युवक और युवतियां इस तरह से नशे के आगोश में चले जाते हैं, जिससे उनका जीवन बर्बाद होने की कगार पर आ जाता है। मनोचिकित्सक बताते हैं कि बच्चों से लगातार माता-पिता को बात करते रहना चाहिए, नहीं तो इस तरह से उनमें नशे का एडिक्शन हो सकता है। जानकार यह भी बताते हैं कि जिस तरह से अवैध रूप से हुक्का बार और ऐसे रेस्टोरेंट चलाए जा रहे हैं, और युवाओं को नशा सर्व किया जा रहा है, वह भी इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है. इसमें पुलिस को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।


